मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में हुए फेरबदल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस गजब है। स्वयं चुनाव जीतकर जिले की सभी सीट जिताने वाले नेता (कमलनाथ) को हटाकर स्वयं हारने वाले और संग में पूरे जिले को भी के डूबने वाले (जीतू पटवारी) को सौंपी कमान।
इससे पहले एक ट्वीट करते हुए श्री शर्मा ने जानकारी दी, कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ ठंडे बस्ते में, अब जीतू पटवारी "आई जा जो रे तमारी" जैसे शब्दों से जगायेंगे "उमंग"।।
चुनाव हारे नेता पीसीसी चलाएंगे तो दिग्विजय सिंह को भू माफिया कहने वाले विरोधी उमंग सिंघार सदन में कांग्रेस के नेता होंगे।
.webp)