शिवपुरी। चकरामपुर हत्याकांड को लेकर आज एसपी को करणी सेना ने ज्ञापन सौंपा है वही कहा है कि अगर 15 दिनों के भीतर मांगे पूरी नही की गई तो भोपाल में आंदोलन करेगे।
शिवपुरी जिले के चकरामपुर में हुए नरसंहार हत्याकांड में अब करणी सेना एक्टिव हो गई है आज उसी घटना को लेकर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया ने कहा की चकरामपुर में आशा भदौरिया, मुन्ना भदौरिया, लक्ष्मण भदोरिया और हिमांशु सेंगर चार लोगों की कुशवाह समाज के लोगों द्वारा हत्या करने के विरोध में राजपूत समाज में रोष व्याप्त है।
हत्याकांड के अपराधियों के मकान ध्वस्त किए जाए,उन पर इनामी राशि को बढ़ाया जाए और जल्द से जल्द खुलेआम घूम रहे लोगों की गिरफ्तारी की जाए,मृतक के परिवारजनों को प्रशासनिक नौकरी दी जाए, जिससे परिवार का भरण-पोषण होगा। मृतक लोगों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से दी जाने की करणी सेना मांग करती है। आशा भदौरिया की निर्मम हत्या की गई है। इसके लिए करणी सेना अपराधियों को फांसी देने की मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मांग करती है।