पिछोर। पिछोर थानांतर्गत ग्राम भितरगुवां से 16 दिन पहले गायब हुई बालिका को उसके मामा के यहां से बरामद कर लिया गया है। बालिका मामा यहां जाते समय रास्ता भटक गई थी और अंततः वह मामा के यहां पहुंची तब बालिका का पता चल सका। पुलिस ने बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।
पिछोर थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के अनुसार ग्राम भितरगुवां निवासी राजा बेटी आदिवासी ने 25 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 12 साल की बेटी 17 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसका हर संभव स्थान पर पता कर लिया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी कायम कर बच्ची की तलाश शुरू की।
इसी क्रम में बच्ची शुक्रवार को उसके मामा के घर ग्राम मुढरा पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उससे पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि वह अपने मामा के घर जाने के लिए घर से पैदल-पैदल ही निकल गई थी। इसी क्रम में वह रास्ता भटक गई और इस दौरान कहीं कहीं भटकती रही। अंततः वह किसी तरह मामा के घर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए