SHIVPURI NEWS- चल रही थी राजाराम की अंतिम यात्रा की तैयारी, लेकिन अचानक परिजन लाश लेकर पहुंच गए मायापुर थाने, पढिए मामला

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर शिवपुरी के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाने से मिल रही है कि आज एक मामले को लेकर मायापुर के जाटव समाज के लोग मायाुपर थाने मे लाश रख कर बैठ गए। मृतक के परिजनो को कहना था कि पूर्व की दुश्मनी के कारण हत्या की है इसके लिए आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। मामले की निष्पक्ष जांच कराने के आश्वासन के बाद परिजन संतुष्ट हुए उसके बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के 7 रोज पहले की है मायापुर थाना की सीमा ने आने वाले अहर बानपुर के रहने वाले 40 साल के राजाराम जाटव घायल अवस्था में अहर बानपुर गांव के पास मायापुर-खनियाधाना रोड पर रात्रि में मिला था। मौके पर पहुंची डायल 100 में एक्सीडेंट की संभावना जताई थी। परिजन घायल राजाराम जाटव को उपचार के लिए झांसी के अस्पताल ले गए थे। लेकिन रविवार की शाम राजाराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

बताया जा रहा है कि बीती शाम तक सब कुछ सही था परिजन राजाराम को लेकर पिछोर अस्पताल पहुंचे जहां उसका पीएम कराया गया और आज सुबह राजाराम की अंतिम संस्कार की तैयारिया शुरू कर दी गई,फिर अचानक से आपस में चर्चा हुई ओर राजाराम का अंतिम संस्कार नही करते हुए लाश को सीधे मायापुर थाने मे रखते हुए प्रर्दशन करने लगे।

बताया जा रहा है कि राजाराम के परिवार की पुरानी दुश्मनी चल रही है इससे पूर्व विवाद में राजाराज का 307 के मामले मे फरियादी है। पूर्व 307 के मामले के अरोपियो पर हत्या का मामला दर्ज करने की जिद पर अड गए। मायापुर थाना प्रभारी ने नीतू सिंह ने परिजनो को समझाइस दी की पीएम रिर्पोट आने के बाद सब क्लीयर हो जाऐगा,राजाराम का पीएम भी हो चुका है,इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाऐगी। बडी ही मुश्किल से राजाराम के परिजन उसका अंतिम सस्कार के लिए माने।