दिनारा। दिनारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिनारा में बच्चो शिक्षा से वंचित है या फिर जन-जागरूकता की कमी के कारण स्कुल नहीं जाते है। ऐसे में बच्चे समाज एवं दुनिया की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाते एवं उनका बौद्धिक विकास नहीं हो पाता। प्रत्येक बच्चे को पढ़ाना बहुत जरुरी है, इससे बच्चे की सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है, एवं उसमे बौद्धिक विकास, कौशल ज्ञान विकसित होता है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत – स्कूल चले हम अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि रामू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि राधेश्याम यादव विवेक यादव पत्रकार सभी ने बच्चों को जागरूक होने के लिए बताया की स्कूल में प्रतिदिन आना है। मंच संचालन श्रद्धा चौरसिया ने किया।
प्रभारी प्राचार्य गीतांजलि यादव सीमा भार्गव नरेंद्र गोस्वामी अजय उदैनिया अमरीश यादव आशीष गेंडा नीरजा खरे सपना यादव भान सिंह राकेश सिरसैया मीरा यादव शैलजा गोस्वामी ज्योति सविता अफसाना खातून आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे