SHIVPURI NEWS- सकल जैन समाज ने सिंधिया को दिल्ली जाकर बोला थैंक्स, भगवान आदिनाथ की मूर्ति सौंपने के लिए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी आईं. टी. आई. के पास खुदाई के दौरान 18 मार्च 2020 को भगवान आदिनाथ भगवान की मूर्ति मिली थी जो कि शिवपुरी कोतवाली में रखी हुई थी। होटल पीएस रेजीडेंसी में सकल जैन समाज एवं सकल वैश्य समाज का जनसंवाद कार्यक्रम में जैन समाज के माणिक जैन ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को जैन समाज को सौंपने का निवेदन कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से किया था।

राज्यसभा सांसद और देश के कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शीघ्र ही मामले को संज्ञान मे लेते हुए मूर्ति को जैन समाज को सौंपने का निर्देश दिया। 26 मई को भगवान आदिनाथ की मूर्ति जिला प्रशासन ने जैन समाज को सुपुर्द कर दी कर दी थी, किसके लिए इसके लिए जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली उड्डयन मंत्रालय पहुंचकर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

दिल्ली पहुंचकर आभार व्यक्त करने वालो में कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी इंजीनियर पवन जैन, डॉ दिलीप जैन श्रीमती मंजुला जैन, सौरभ सांखला,देवेंद्र जैन खतौरा अजय जैन, मुकेश जैन खारही, मानिक जैन, श्रीमती संगीता जैन, गिरीश जैन विकास जैन विशाल जैन और शामिल थे।
G-W2F7VGPV5M