SHIVPURI NEWS- फर्जी तरीके से निकाले गये युवक के खाते से कुटीर के पैसे, कुटीर पड़ी हैं अधूरी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे खाते में कुटीर की दूसरी किश्त 1 लाख रूपय आई थी और साथ ही में तेंदु पत्ते की राशि भी जमा थी। बताया जा रहा हैं कि युवक अपने बैंक से पैसे निकालने के लिए गया तो बैंक का पूरा बैलेंस गायब था।

जानकारी के अनुसार ग्राम सराई थाना रन्नौद के रहने वाले विजय सिंह कुशवाह पुत्र रामरतन कुशवाह ने बताया कि में एक मजदूर आदमी हूं। तथा मजदूरी करके अपना अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं तथा मेरे बैंक एसबीआई में कुटीर की दूसरी किश्त 1 लाख रूपये आई हुई। जिसमें से में 50 हजार रुपये निकाल कर ले आया था। तथा मैंने सोचा कि मैं बरसात में अपना घर बनाउंगा। इसलिए मैं बैंक पैसे निकालने पहूंचा, तो बैंक मैनेजर ने कहा कि तुम्हारे अकाउंट में मात्रा 200 रुपये हैं। 

मेरी यह बात सुनकर होश उड़ गये। तथा मैंने मेनेजर से कहा कि साहब स्टेटमेंट निकाल दीजिए 6 महीने का तो उसने से 5त4 हजार रूपये निकल गये थे, पता नहीं किसने मेरे बैंक से पैसे निकाल लिए हैं, मैं बहुत गरीब आदमी हूं साहब अब मेरी कुटीर अधूरी पड़ी हैं।

यह कि मेरा बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा रन्नौद में है जिसका खाता क्रमांक IFSC CODE: SBIN0030171 है। उक्त खाते से फर्जी तरीके से राशि निकाल ली गई है मेरे खाते से फर्जी तरीके से राशि निकालने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाना एवं राशि वापिस दिलवाया जाना अत्यंत आवश्यक एवं न्यायोचित है।