शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया है। इस आवेदन के माध्यम से कहा कि मेरा पति मेरे सोशल अकाउंट चलाता है और लड़कों से बात करता है और मेरे को चरित्रहीन सिद्ध कर घर से भगा दिया है। वही मेरे पति के मुझसे घर में ही देवर और ननदोई से गलत संबंध बनाने को प्रेरित करते है मैने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी।
सेसई में अपने मायके में रहने वाली 26 साल की विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 2 मई 2014 को बदरवास थाना सीमा में आने वाले दीगोद गांव में शिवेन्द्र रजक के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सही चला,जैसे ही मेरे देवर सतेन्द्र और ननद की शादी हो गई उसके बाद ससुरालियों ने मेरे को प्रताडित करना शुरू कर दिया।
पता चलता है मेरें फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट
विवाहिता का कहना है कि मेरा पति मेरे को चरित्रहीन सिद्ध करना चाहता है। उसने मेरी फेसबुक और इंस्टाग्राम के अकाउंट अपने फेसबुक में लॉग इन कर लिए और लडको से बात करता था,फिर उसकी चैट हिस्ट्री दिखाकर मेरे को बदनाम करने लगा। इतना ही नहीं उसने लडको को नंबर तक दे दिए जब उनके फोन आए तब मुझे इस बात की जानकारी लगी। पति शिवेन्द्र मुझे छोडना चाहता है इसलिए वह यह सब षडयंत्र रच रहा है।
देवर ने की मारपीट,संबंध बनाने का दबाव
विवाहिता का कहना है कि मेरे देवर मेरे साथ कभी भी मारपीट कर देता था,पति से शिकायत की तो उसने कोई इंटरेस्ट नहीं लिया। मेरे ससुराल मेरे को चरित्रहीन सिद्ध करना चाहती है। मेरे ननदोई से पति संबंध बनाने को कहता है फोर्स करता है नहीं मानी इसलिए मेरे को घर से भगा दिया। मेरा पति कहता है कि मेरा सब कुछ जेवर,जमीन भाई की पत्नी की है उसकी शादी रिश्तेदारी में से ही हुई है वह मेरी ममिया सास की बहू की छोटी बहन है इसलिए शादी से पूर्व वह मेरे पति को जीजाजी कहती थी।
भूतो का साया,देवताओं के स्थान पर कराई मारपीट
ससुरालियों का कहना था कि मेरे पर भूतों का साया है,वह मुझे पागल घोषित करना चाहते हैं,इसलिए सुसरालियों के खेत पर स्थित देवताओं के चबूतरे पर मेरे को बिठा एक एक इनकी रिश्तेदारी में लगने वाली महिला से भूतो के साए के नाम पर पिटवाया जिससे मेरा पूरा चेहरा सूज गया और आंखें भी सूज गई।
पति कहता है बच्चा मेरा नहीं,वह इलाज करावाए
विवाहिता का कहना है कि मेरे पति कहते है कि यह बच्चा मेरा नही हैं,मे डीएनए कराने को तैयार हूं बच्चा उनका ही है,मेरे पति मुझसे दूर भागते है कभी मेरे मामा के यहां छोड आते है,कभी अकेले गुना कमरा लेकर रहने लगते है और मेरे को छोड आते है,कभी मायके छोड आते है और अपनी नौकरी पर चले जाते है। वह शारीरिक रूप से कमजोर है इसलिए वह दूसरे मर्दों से संबंध बनाने के लिए दबाव डालते है वह इलाज भी करा रहे है। वही मेरे को पागल घोषित करना चाहते है अगर में पागल हूं तो वह मेरा इलाज कराए में इलाज कराने को तैयार हूं अगर वह शारीरिक रूप से कमजोर है तो वह अपना इलाज कराए में तो उनके साथ रहने को तैयार हूं।
पति ने कहा मानसिक रूप से कमजोर है दहेज एक्ट लगा दिया है।
इस मामले की तह तक जाने को विवाहिता के पति शिवेन्द्र से शिवपुरी समाचार ने बात की तो शिवेन्द्र का कहना था कि मेरी पत्नी ने क्या क्या इल्जाम लगाए है वह मुझे पता है वह कई बार लगा चुकी है। उसने मेरे उपर कोलारस थाने में 7 माह पूर्व दहेज एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया है। वह मानसिक रूप से कमजोर है,मैंने उसे नहीं भगाया है वह स्वयं ही अपने मायके गई है वह कई बार ऐसे मायके जा चुकी है मैं कई बार उसे लेने भी गया था,लेकिन अब वह आती नहीं है।