SHIVPURI NEWS- जनसुनवाई: मैंने लव मैरिज की है इसलिए ससुरालियो ने आधी रात भेजे मेरे घर गुंडे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के कार्यक्रम में एसपी ऑफिस में एक विवाहिता एसपी शिवपुरी को एक आवेदन सौंपा है इस आवेदन के अनुसार आधी रात उसके घर में घुसने का प्रयास किया गया और पति को जान से मारने की धमकी दी गई है। विवाहिता ने एसपी शिवपुरी से फरियाद की है कि दोषियों पर मामला दर्ज किया जाए।

जानकारी के अनुसार पार्वती जाटव पत्नी अनिल ओझा बल्लू खान का मकान, खरंजा वाली गली, जवाहर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी में निवास करती है। पति अनिल कुमार ओझा पेंटर हैं एवं रात्रि के समय प्राइवेट वाहनों की चौकीदारी करते हैं। 19 जून की रात एक बजे लक्ष्मीनारायण उर्फ नीटू शर्मा एवं चंचल शर्मा निवासीगण जवाहर कॉलोनी शिवपुरी द्वारा हमारे मकान के दरवाजे में लात मारी गई, आवाज सुनकर मैने दरवाजा खोला तो दोनों आरोपीगण ने प्रार्थिया को गालियां देते हुए कहा तेरे पति को बाहर निकाल। मैंने कहा कि वह घर पर नहीं हैं चौकीदारी करने गये हैं।

इसके बाद यह सभी लोग मुझे गालिया देकर अपमानित करने लगे,मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी और कहने लगे अभी तो मेरे को मारा है अब तेरे पति के हाथ पैर तोड देगें। हमारा किसी से विवाद नही है। हमारी शादी लव मैरिज हुई है इस कारण मेरे ससुरालियो का मेरे से विवाद हो गया था। यह सभी लोग ससुरालियों ने भेजे थे। इस स्थिति में मुझे और मेरे पति को जान का खतरा हैं। अत:श्रीमान से निवेदन है कि इन सभी लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।