नरवर। नरवर के राजा नल की नगरी में स्थित शासकीय महाविद्यालय का नाम अब राजा नल दमयंती के नाम पर रखा जाऐगा। नाम बदलने को लेकर कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अध्यक्षता मे कॉलेज में एक मीटिंग रखी गई थी इस मीटिंग में महाविद्यालय प्रबंधन समिति की सहमति से कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई।
महाविद्यालय में बीएससी बीकॉम इत्यादि संकाय के लिए प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि स्तर पर प्रयास करना, महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करना। इससे पूर्व 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हो चुका है महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाना है।
महाविद्यालय के पास कक्ष की कमी है एवं छात्र. छात्राओं के खेलने के लिए ग्राउंड भी ठीक नहीं है आगामी सत्र में दोनों ही कमियों को दूर किया जाएगा। महाविद्यालय की कमियों को लेकर के जनभागीदारी अध्यक्ष धीरज गुप्ता द्वारा क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं राज्य मंत्री श्री रमेश खटीक जी को अवगत कराया गया एवं दोनों ही जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र ही छात्र हित में समस्याओं को दूर करने की बात कही एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव जी, कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखकर भी समस्याओं से अवगत कराया, अभी हाल ही में जनभागीदारी समिति द्वारा प्रयास कर महाविद्यालय के पानीए बिजली एवं पेंट के मेंटेनेंस का कार्य ठेकेदार द्वारा पूर्ण करवाया है
जनभागीदारी समिति द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र.छात्राओं एवं महाविद्यालय से जुड़े 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रयास किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
जनभागीदारी समिति की इस मीटिंग में जनभागीदारी अध्यक्ष धीरज गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर, तहसीलदार नरवर विजय शर्मा, बृजेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य राम लखन कुशवाहा , श्री शुभम जैन , आशीष भार्गव, सदस्य विशाल चौरसिया, प्रशांत त्रिपाठी, नगर परिषद प्रतिनिधि पवन बैश, अरुण पहाड़िया,गोविंद अग्रवाल, मयंक लक्षकार, प्रतीक शर्मा, सौम्या जैन, विजय बाबर, एवं जनभागीदारी प्रभारी रामनरेश भदौरिया, उपस्थित रहें