शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई से मिल रही है। जहां आज एक पीड़ित ने कलेक्टर से अपने बेटे के हत्यारें की गिरफ्तारी की मांग की है आरोपियों को द्वारा पीड़ित परिवार पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है आरोपियों के घर पर इनाम घोषित कर घर पर बुलडोजर चलाया जाए।
जानकारी के अनुसार कैलाश चंद धाकड़ ने आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आवेदन देते है। अपने परिवार की रक्षा की मांग करने साथ आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर इनाम घोषित करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया मेरे बेटे मंगल सिंह धाकड़ की हत्या मुकेश धाकड़,महाराज धाकड़ राजेश धाकड़ सुखदेव धाकड़ के द्वारा की गई थी इनके विरूद्व थाना तेंदुआ में अपराध दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुले में घुम रहे है।
पुलिस के द्वारा इन हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ये सभी लोग मुझे और मेरे परिवार को डरा धमका रहे है। राजीनामे का दबाव बना रहे है। अगर राजनीति नहीं किया तो तुझे और तेरे परिवार को भी मार देंगे साहब इन हत्यारों मेरे परिवार के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। साहब आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित कर इनके मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।