शिवपुरी शहर से 6 दिन में एक नाबालिग का अपहरण,100 दिन में 17 मामले 363 के दर्ज- Shivpuri News

NEWS ROOM
प्रदीप मोंटू तोमर @ शिवपुरी।
शिवपुरी शहर के तीनो थाने सिटी कोतवाली,फिजीकल थाना और देहात थाना क्षेत्र की सीमा से 1 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 363 के 17 मामले दर्ज किए है। इसमें फिजिकल थाना पुलिस ने इन गायब हुई नाबालिग को बरामद करने में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। वही कोतवाली पुलिस ने 90 प्रतिशत मामलों में सफलता प्राप्त की है वही शहर के देहात थाना क्षेत्र की बात करे तो नाबालिग के दर्ज 363 के मामले में सबसे कम स्कोर देहात थाना पुलिस का है। देहात थाना पुलिस ने आधे से कम केसो में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2023 से आज तक सिटी कोतवाली में 7 मामले 363 के दर्ज हुए है। यह इन सभी मामलों में कोतवाली पुलिस ने 6 मामलों में घर से गायब हुए नाबालिग के केस में 6 को बरामद करने में सफलता मिली हैं। शुरुआत दर्ज 363 के मामले में 5 नाबालिग का बलात्कार हुआ है मेडिकल के बाद आरोपियों पर 376 की धारा में इजाफा किया है।

फिजिकल थाना पुलिस ने 1 जनवरी से आज दिनांक तक 5 मामले 363 के दर्ज किए है इनमें से फिजिकल पुलिस ने सभी मामलों में नाबालिग को बरामद कर लिया है। यह लिख सकते है फिजिकल पुलिस ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। इसमें से 3 मामले में पोक्सो एक्ट और 376 की धारा में इजाफा किया है।

शहर के देहात थाने में 1 जनवरी से आज तक 5 मामले में 363 के दर्ज किए है। इसमे से देहात थाना पुलिस को 2 मामलो में सफलता मिली है। अभी भी 3 नाबालिग के प्रकरण में आरोपी ओर अपहत्त दोनो ही पुलिस की पकड़ से दूर है।

वही सीएम हेल्पलाइन की बात करे तो 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक शिवपुरी पुलिस की कार्यप्रणाली से 11810 लोग असंतुष्ट हुए है। इन सभी लोगो ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें से 11149 शिकायतों को निराकरण हुआ है और यह बंद हो चुकी है।

नोट कनेक्टेड शिकायत की श्रेणी में 99 शिकायतों को रखा गया है। वह आंशिक रूप से बंद शिकायतों की संख्या 82 है और आउट ऑफ डिपार्टमेंट का आंकड़ा 33 हुआ है और अभी भी 446 शिकायत लंबित है,जिसकी जांच चल रही है।
G-W2F7VGPV5M