शिवपुरी में मादा टाइगर ने किया शिकार, नर टाइगर अभी गुमशुम- तीसरा टाइगर अभी चिह्नित नही- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी मे टाइगर सफारी प्रोजेक्ट के तहत 10 मार्च को 2 टाइगर रिलीज किए गए थे। इन टाइगरो को अभी बाडे में छोडा गया है। इसलिए इनके भोजन के लिए इनके बाडो में एक एक बकरा बांधा गया था। भूख लगने पर यह टाइगर इन बकरों का शिकार कर अपनी भूख मिटा ले।

बताया जा रहा है कि रविवार को मादा टाइगर ने बकरे का शिकार कर अपना भोजन बना लिया है वही नर टाइगर ने अभी तक बकरे का शिकार नही किया है,बकरा बीते रोज तक सही सलामत था,लेकिन टाइगर की दहाड़ से वह सहम रहा है। नर टाइगर अभी भी सामान्य नही हुआ है और गुमशुम है।

तीसरे बाड़े को आबाद करने चल रही कवायद

वहीं माधव नेशनल पार्क में बनाए गए तीन बाड़ों में से एक बाड़ा अभी भी खाली है, क्योंकि जो मादा टाइगर पन्ना से लाई जा रही थी, वो पिंजरे में आने से पहले ही भाग गई। इस तीसरे बाड़े को भी भरने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व में दूसरी बाघिन को पकड़ने की कवायद चल रही है। माधव नेशनल पार्क प्रबंधन की पन्ना टाइगर रिजर्व से लगातार संपर्क बना हुआ है।
G-W2F7VGPV5M