महिलाओं को सुरक्षा बलों में सेवाएं देने के लिए प्रेरित करेंगी महिला बाइकर्स, लगाई जाएगी हथियारों की प्रदर्शनी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के बड़ौदी में स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत CRPF, CIAT के द्वारा आगामी 13 मार्च को स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान में बल की बाईकर्स महिला सुरक्षा बलों के द्वारा साहसिक प्रदर्शन दिखाए जाएंगे तो वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यह बाईकर्स दिल्ली से होकर शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आएगा यहां पोलोग्राउण्ड मैदान में सीआरपीएफ के द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और महिलाओं के सुरक्षा बलों में शामिल होने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य/कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत सरकार के संदेश नारी शक्ति के प्रसार हेतु महिलाओं की मोटरसाइकिल रैली जिसका नाम देश के हम हैं रक्षक है, को इंडिया गेट, नई दिल्ली से जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के मध्य आयोजित कर रहा है, जिसमें महिला सशक्तिकरण और उनका समावेश के संदेश को प्रसारित किया जा रहा है।

जिसका उद्देश्य यह है कि देश के विभिन्न स्थानों पर यह महिलाओं-छात्राओं से मिलकर नथिंग इज इम्पोसिबल(कुछ भी असंभव नहीं) के संदेश को प्रसारित कर रही है। कमाण्डेट श्री थपलियाल ने बताया कि इन बाईकर्स के द्वारा सीआरपीएफ की महिला कार्मिक, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, नवयुवकों-युवतियों को सुरक्षा बलों में सेवाऐं देने के लिए प्रेरित करेंगी, यह बाईक रैली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 09 मार्च से इंडिया गेट, नई दिल्ली से प्रारंभ हुई है जिसमें इस बाईकर्स रैली में 93 महिलाऐं, 50 बुलेट मोटरसाईकिल के साथ भाग ले रही हैं, यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृति में किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय शिवपुरी के पोलोग्राउण्ड मैदान में यह बाईकर्स रैली आगामी 13 मार्च को सायं 4 बजे पहुंचेगी जहां इस कार्यक्रम में महिला बाईकर्स के द्वारा साहसिक प्रदर्शन किये जाऐंगें व सीआरपीएफ के द्वारा हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सीआरपीएफ का महिला दस्ता राईफल ड्रील व महिला पाईप बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा। इस आयोजन में समस्त आमजन भाग लेकर महिलाओं के एशले पराक्रम को देंखेगें। इन प्रदर्शनों से महिलाओं को सुरक्षा बलों में शामिल होने को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा।
G-W2F7VGPV5M