बोर्ड परीक्षा- 85 रहे गैर हाजिर, 3299 परीक्षार्थियों ने हल किया जीव विज्ञान का प्रश्नपत्र- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को हायर सेकेण्डरी के जीव विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। इस दौरान जिले भर में इस प्रश्नपत्र में 3 हजार 384 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 3 हजार 299 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 85 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। अधिकारियों ने शहर सहित अंचल के कुछ केंद्रों का निरीक्षण भी किया। शनिवार को हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा 65 केंद्रों पर आयोजित होगी।

पिछोर में 27 तो करैरा में 24 गैरहाजिर

जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र में अपेक्षाकृत कम परीक्षार्थी नामांकित होने के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित हुई। जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपुरी विकासखंड मेंं नामांकित 724 में से 18 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे, जबकि पिछोर में 680 में से 27, खनियाधाना में 395 में से 4, करैरा में 551 में से 24, नरवर में 367 में से 7, पोहरी में 326 में से 1, बदरवास में 209 में 4 गैरहाजिर रहे, जबकि कोलारस में नामांकित सभी 132 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।

G-W2F7VGPV5M