बोर्ड परीक्षा: उत्साहित बच्चे केंद्रों पर घंटे भर पहले जा पहुंचे, प्रज्ञा प्ले केन्द्र के सीएस-एसीएस हटाये - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना काल के बाद हुबहु बोर्ड पैटर्न पर पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा शनिवार को जिले भर के 297 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस दौरान अब तक स्कूल में सामान्य तौर पर परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा का यह नया अनुभव उत्साहित करने वाला नजर आया।

शहर सहित अंचल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी निर्धारित 9 बजे के समय से पहले ही केंद्रों पर जा पहुंचे। शनिवार को पांचवी के हिन्दी विशिष्ट व आठवी के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र था। इन दोनों कक्षाओं में 65435 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 57 हजार 100 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 8 हजार 336 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। सभी केंद्रों पर विभिन्न उड़नदस्तों ने निरीक्षण किए, वहीं स्थाई पैनल भी नियुक्त रहे।

लापरवाही पर प्रज्ञा प्ले केंद्र के सीएस, एसीएस हटाए

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा केंद्र ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। शनिवार को शहर के मनीयर क्षेत्र में स्थापित प्रज्ञा प्ले परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्थाओं की सूचना आई जिस पर तत्काल डीपीसी अशोक त्रिपाठी व शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा जा पहुंचे। उन्होंने यहां अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध होने के बावजूद परीक्षार्थियों को पास पास बिठाया गया था।


जिस पर डीपीसी ने यहां तैनात केंद्राध्यक्ष संजीव खत्री उमावि शिक्षक सिरसौद व सहायक केंद्राध्यक्ष वंदना सेहर मावि शिक्षक सिरसौद को हटाने के निर्देश बीआरसीसी को दिए। बीआरसीसी ओझा ने डीईओ समर सिंह राठौड के अनुमोदन उपरांत इन दोनों के स्थान पर अब सनावड़ा हाई स्कूल के यूडीटी ओमप्रकाश नागर को सीएस व कुंवरपुर हाई स्कूल के मावि शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी को एसीएस नियुक्त कर दिया है।

डीपीसी ने शहर के केंद्रों का किया निरीक्षण

पहले दिन डीपीसी त्रिपाठी ने शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने शहर के एसएनबी पब्लिक, एसडीएम पब्लिक, शिक्षा भारती बाल निकेतन, आईपीएस व प्रज्ञा प्ले परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जबकि बीआरसीसी ओझा ने शहर के मावि माधव चौक, एसएनबी पब्लिक सहित कुछ अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

कहां कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

शनिवार को आयोजित परीक्षा के आंकड़ों की बात करें तो शिवपुरी विकासखंड में पांचवी कक्षा में नामांकित 6228 में से 5661 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 558 गैर हाजिर रहे। वहीं आठवी में 6454 में से 5557 उपस्थित व 907 अनुपस्थित रहे।

पोहरी में 3974 में 3567 उपस्थित, 407 अनुपस्थित, आठवी में 4429 में से 3688 उपस्थित, 741 अनुपस्थित, पिछोर में पांचवी में 5655 में से 3344 उपस्थित, 311 अनुपस्थित, आठवी में 4050 में से 3288 उपस्थित, 762 अनुपस्थित, खनियाधाना में पांचवी में 4826 में से 4413 उपस्थित व 413 अनुपस्थित, आठवी में 5168 में से 4266 उपस्थित 902 अनुपस्थित रहे।

कोलारस में पांचवी में 3204 में से 2929 उपस्थित 275 अनुपस्थित, आठवी में 2877 में से 2444 उपस्थित 433 अनुपस्थित रहे। वहीं नरवर में पांचवी में 3303 में से 3062 उपस्थित, 241 अनुपस्थित, आठवी में 3410 में से 2924 उपस्थित व 486 अनुपस्थित रहे। करैरा में पांचवी में 3518 में से 3280 उपस्थित 238 अनुपस्थित, आठवी में 3788 में 3379 उपस्थित व 409 अनुपस्थित रहे।

बदरवास में पांचवी में 3182 में से 2723 उपस्थित 459 अनुपस्थित जबकि आठवी में 3369 में से 2575 उपस्थित व 794 अनुपस्थित रहे। इस तरह जिले भर में पांचवी में 31 हजार 890 परीक्षार्थियों में से 28 हजार 979 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 2902 गैर हाजिर रहे। आठवी में 33545 में से 28 हजार 121 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 5434 गैर हाजिर रहे।

इनका कहना है
शनिवार को 297 परीक्षा केंद्रों पर करीब 57 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई। प्रज्ञा प्ले स्कूल केंद्र पर अव्यवस्थाएं सामने आई थीं, जिस पर हमने सीएस व एसीएस को हटा दिया है।
अशोक कुमार त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M