बदरवास। लाडली बहना योजना के नाम पर कियोस्क बैंक संचालकों द्वारा महिलाओं से लगातार केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार लगातार जारी है। क्योंकि गरीब महिलाओं द्वारा कहीं आधार से लिंक कराना या बैंक अकाउंट खुलवाने के नाम पर लगातार पैसों की मांग की जा रही हैं।
जब प्रदेश सरकार द्वारा केवाईसी की राशि शासन द्वारा जारी की गई हैं फिर इन सेंटर संचालकों द्वारा लगातार महिलाओं से 50, 100 और 120 रुपए की अवैध राशि की बसूली की जा रही हैं। इतना ही नहीं उन्हें लगातार चक्कर लगाकर काफी परेशान भी किया जा रहा हैं।
जबकि शासन स्तर पर साफ शब्दों कहा गया था कि महिलाओं की केवाईसी घर पर पहुंचकर नगर पंचायत, जनपद पंचायत के कर्ताधर्ताओं द्वारा किया जाना है। फिर केवाईसी के लिए काफी महिलाएं परेशान बनी हुई है।