शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है: SP राजेश सिंह - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
पुलवामा शहीदों की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा आयोजन तात्याटोपे खेल मैदान पोलो ग्राउंड में खेला गया। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजू डी नायक एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापम बोर्ड कमेटी के सदस्य आलोक एम इंदौरिया, राहुल गंगवाल द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया गया

उक्त टूर्नामेंट की जानकारी टूर्नामेंट आयोजन सागर यादव द्वारा दी गर्ई। जिसमें शिवा पाराशर, शशांक चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा कहा कि शहीदों की स्मृति क्रिकेट मैच का आयोजन कराना अच्छी पहल ही देश की रक्षा शहीद हुए सैनिकों को प्रत्येक वर्ष याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

Shivpuri News- पहले दिन CRPF की टीम रही विजेता

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा सीआरपीएफ और आटीबीपी की टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ करने के लिए टॉस किया गया और टॉस आईटीबीपी की टीम ने जीता और पहले बल्लेवाजी करते का निर्णय भी लिया गया

जिसमें खिलाडिय़ों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 ऑवर में 146 रन बनाए, दूसरी टीम सीआरपीएफ के खिलाडिय़ों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेकर मैच को अपनी ओर खींचकर विजयी हांसिल की। मैच की एम्पायरिंग सुजीत करौसिया एवं ओपी गुरू द्वारा की गई।

मैच में मैन ऑफ द मैच प्रिय बत्रा प्रमाणिक को दिया इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए। कमेटी की ओर से संजय रावत, राजा रावत, रितुराज धाकड़, रवि सैन, जीतू सैन, डेविड शर्मा, गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम शेरा, समीखान, शाहिद खांन का विशेष सहयोग रहा।
G-W2F7VGPV5M