प्रदीप मोंटू तोमर@ शिवपुरी। खबर शिवपुरी के सरकारी अस्पताल से आ रही है कि आज सुबह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज करा रहे मरीज की टॉयलेट में डेथ हो गई है। मरीज को शौचालय की एक दीवार तोड़कर बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि अस्पताल की स्वीपर इस टॉयलेट के गेट बंद होने की स्थिति में शंका हुई,जब इस टॉयलोट की दिवाल को तोडा गया तो उसमें उपचार करा रहा एक मरीज मरा मिला।
जानकारी के अनुसार हल्के पाल उम्र 40 वर्ष निवासी कोलारस 24 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। हल्के टीवी का मरीज था और उसका पिछले 7 दिनों से उपचार चल रहा था। आज सुबह 530 पर हल्के पाल ट्रामा सेंटर क शौचालय में शौच के लिए गया था। लेकिन बाहर नही निकला।
आज सुबह 6 बजे स्वीपर आया तो उसे शौचालय के गेट बंद मिले उसने अनुमान लगाया कि अंदर कोई होगा,इसलिए वह दूसरे काम करने लगा,लेकिन बहुत देर तक जब शौचालय के गेट नही खुले तो उसने वार्ड बॉय कमल बाल्मिक से बोला बहुत देर से गेट बंद है कोई खोल नही रहा है। कमल ने गेट बजाए तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही आई।
कमल ने गेट के नीचे से झांककर देखा तो कोई शौचालय में बेसुध पड़ा था। तत्काल गेट के पास वाली दिवाल को तोडा गया और गेट खोलकर देखा तो हल्के पाल मरा हुआ पडा था। बताया जा रहा है हल्के जब शौच के लिए गया होगा तो उसे अंदर ही अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।