रन्नौद, खतोरा ओर बैराड़ में छात्राओं के लिए अब अलग से होगें हाई स्कूल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मप्र शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर डेढ सैंकड़ा से अधिक नए स्कूल खोले व अपग्रेड किए हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा अंतर्गत रन्नौद व खतौरा में दो नए कन्या हाई स्कूल खोले जाने को हरी झंडी दे दी गई है। इससे अब छात्राएं पूर्णतः सुरक्षित एवं अलग परिसर में अध्ययन कर सकेंगी। क्षेत्र के लोगों की मानें तो रन्नौद और खतौरा में ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते कई छात्राओं को स्वजन महज इसलिए पढ़ने के स्कूल नहीं भेजते थे क्योंकि वहां पहले से मौजूद हायर सेकंडरी स्कूलों में को-एजुकेशन सिस्टम है।

ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से इस संबंध में मांग की जिसके बाद उन्होंने दोनों स्कूलों की मांग की थी। इसके अलावा कोलारस विधानसभा के पचावली हाई स्कूल को अपग्रेड कर हायर सेकेण्डरी स्कूल में तब्दील कर दिया गया है। पचावली में हायर सेकेण्डरी स्कूल न होने के चलते पचावली सहित आसपास के करीब डेढ़ से दो दर्जन गांवों के बच्चों को हायर सेकंडरी की पढ़ाई करने के लिए रन्नौद, खतौरा या फिर लुकवासा जाना पड़ता था।

कई बच्चे हायर सेकंडरी स्कूल न होने के चलते दसवी के बाद पढ़ाई ही नहीं कर पाते थे क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को इतनी दूर नहीं भेजते थे, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छात्राओं की शिक्षा पर पड़ रहा था। पचावली में हायर सेकंडरी स्कूल को हरी झंडी मिलने से यहां के उन बच्चों की उम्मीदों को उड़ान मिलेगी जिनके स्वजन उन्हें पढ़ने के लिए दूर भेजने तैयार नहीं थे।

उक्त स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में अपग्रेड करने की अनुशंसा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई थी। इसके अलावा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में भी अब छात्राओं के लिए नवीन हाई स्कूल को हरी झंडी दे दी गई है। इस स्कूल के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अनुशंसा की थी।