Shivpuri News- धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में महिलाओं का प्रदर्शन, रैली निकाली, पुतला जलाया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सड़कों पर सनातनी महिलाओं ने उतरकर सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म के प्रखर प्रचारक धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में नागपुर में हुए प्रकरण तथा गत दिवस उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जाने के विरोध स्वरूप शिवपुरी शहर में सनातनी महिलाओं ने कमला गंज स्थित सत्यनारायण मंदिर से एक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिसमें जमकर सनातन धर्म के विरुद्ध जहर उगलने वालों के खिलाफ नारेबाजी की इसी के साथ माधव चौक चौराहे पर उनका पुतला दहन भी किया गया रैली का नेतृत्व कर रही महिला नेत्री सुश्री शुभ्रा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है।

उस षड्यंत्र से समग्र हिंदू समाज आहत है वर्तमान परिवेश से देखकर स्पष्ट लग रहा है की हिंदुओं को जातिभेद के आधार पर लड़ा कर अलग अलग कर दिया जाए और अन्य धर्म के लोगों को आक्रामक बनाया जाए लेकिन सनातन धर्म के लोग इस संयंत्र को समझ चुके हैं और वह इसे सफल नहीं होने देंगे।

रैली में महिला नेत्री श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती योग्यता झोपे, श्रीमती उत्तरा शर्मा, श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती सुमन पाराशर , श्रीमती संगीता दुबे ,श्रीमती कल्पना पाराशर,श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, श्रीमती सुमन दुबे, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती किरण गोस्वामी ,सुश्री सोनू खटीक, सुश्री सोनिया खटीक, सुश्री पिंकी खटीक, सुश्री ज्योति खटीक, रचना खटीक, श्रीमती मीना राठौर,श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती शकुंतला शर्मा, श्रीमती अनीता सक्सैना,श्रीमती नीतू सक्सेना,श्रीमती सुनीता रजक, श्रीमती प्रीति सरल, श्रीमती संध्या कोठारी, दीपाली कोठारी, संजू कटारे, अनुराग कटारे, शिवा गोयल सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।