विकास यात्रा के लिए रूट चार्ट जारी, प्रशासन ने की पूरी तैयारी, पढ़िए पूरी खबर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक निकाली जा रही है। इसी के तहत विधानसभा क्षेत्र करैरा के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी करेरा दिनेश चंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम जारी कर रूट का निर्धारण कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

जारी कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 दिनों की विधानसभा यात्रा के लिए 21 रूट बनाए हैं, जिनमें प्रतिदिन अलग-अलग यात्रा का नाम दिया गया है। यात्रा प्रातः 8 बजे से साय 7 बजे तक पूरे वार्डो में निकाली जाएगी। कार्यक्रम के अंत में गौरव दिवस कार्यक्रम सहित सहभोज किया जायेगा। सर्वप्रथम रूट क्रमांक 1 विकास यात्रा के पहले दिन नगर परिषद करेरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के भाई-बहनों से संवाद किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत, राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव, राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष रमेश खटीक, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, नगर पंचायत करेरा की अध्यक्षा शारदा रावत, जनपद पंचायत करैरा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव एवं मंडल अध्यक्ष करेरा हेमंत शर्मा रहेंगे।

यात्रा के प्रारंभ में गतिविधियां में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम, नगर वासियों से संवाद, खेल विकास गाथा, हितलाभ वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण, भूमि पूजन, शिलान्यास एवं शासकीय विद्यालयों, आंगनवाडी, पीडीएस की दुकानों का निरीक्षण, पात्र हितग्राहियों की सूची एवं बी 1 का वाचन किया जायेगा।

प्रतिदिन की यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी मुख्य अतिथि बनाया गया है। प्रतिदिन के आयोजनों में विकास यात्रा के बाद अंत में सहभोज का आयोजन भी रखा गया है। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक रूट में सेक्टर प्रभारी, यात्रा प्रभारी, सहायक यात्रा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

विकास यात्रा के दौरान संबंधित पटवारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू , वीएफए, सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव सहकारिता, संबंधित ग्राम के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, पीएचई एवं विद्युत विभाग के लाइनमैन सहित स्थानीय अमला भी मौजूद रहेगा। उक्त निर्देश एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला ने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को भी दिए है।
G-W2F7VGPV5M