Shivpuri News- सरपंच की शिकायत पर पिछोर के नया खेड़ा डैम की महिला प्रधान अध्यापक सस्पेंड

शिवपुरी। पिछोर अनु विभाग में हाल ही में शिकायत के चलते माध्यमिक स्कूल भरतपुर के समूचे स्टाफ को निलंबित किया गया था । डीईओ द्वारा की गई इस कार्रवाई के बीच सोमवार को पिछोर के ही भंवरहार पंचायत के सरपंच की शिकायत,पारित ठहराव प्रस्ताव व जनसुनवाई में दिए गए आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछोर बीआरसी से जांच करवाई और उनके प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापक नया खेड़ा डैम राजकुमारी विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिवपुरी रखा गया है। लापरवाह शिक्षकों पर लगातार जारी कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बन गई है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए