शिवपुरी। आठ बार निरस्त हो चुकी बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तारीख एक बार फिर घोषित हुई। मध्यप्रदेश मेडिकल साइंसेस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 16 मार्च तक चलेगी।
इसके लिए विद्यार्थी 15 फरवरी तक सामान्य फीस 2300 के साथ आवेदन कर सकते हैं। 17 फरवरी तक लेट फीस 2800 के साथ आवेदन जमा होंगे। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (पीबीबीएससी) और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा मार्च 2023 के लिए भी टाइम टेबल जारी किया है। पीवीबीएससी की परीक्षा 28 फरवरी से और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।