स्वास्थ्य शिविर: पेट में अल्सर, पित्त की थैली में पथरी की होगी नि:शुल्क जांच, पढिए खबर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
यदि आपके पेट में अल्सर है, पित्त की थैली में पथरी हो गई है, तो फिर आप इन बीमारियों से बचाव के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर शरद चंद्रा से परीक्षण करा अपनी बीमारियों का इलाज बता सकते हैं। मां राजराजेश्वरी समिति के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है और उसी क्रम में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में पेट का अल्सर, पित्त की नली में पथरी, हेपेटाइटिस ’बी’ एवं ’सी’ पीलिया, जिगर, पैंक्रियाज, खून की उल्टी, खाने की नली में रुकावट, मलद्वार से खून मवाद (पस) आना, आंव आना, पेट में गैस बनना आदि रोगों के मरीजों की जांच एवं उपचार डॉ. शरद चन्द्रा करेंगे। 5 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मंगलम भवन पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें हेपेटाइटिस ’बी’ एवं ’सी’ की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।

समिति के रामशरण अग्रवाल, डॉ मैथिलीशरण मिश्र, अमन गोयल, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, सुशील गोयल, हरिओम गर्ग, कपिल सहगल, अन्वेष सोनी, गोपाल दास बंसल, देवेन्द्र मित्तल, धनीराम सैन, दिलीप जैन, विष्णु बसंल, विष्णु सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु खण्डेलवाल, देवकीनंदन शर्मा, गोपालदास अग्रवाल, राजकुमार बिंदल ने उदर, लिवर एवं पित्त के रोगियों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। शिविर के पूर्व केवल 200 रोगियों का पंजीयन पहले आओ पहले पाओ आये की दर्ज पर 5 फरवरी को ही प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मंगलम भवन पर किया जाएगा।