शिवपुरी। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 जनवरी से कलेक्ट्रेट के पास धरना दे रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने शनिवार को शहरभर में रैली निकाली। संगठन की जिलाध्यक्ष ने उन्हें लगभग तीन किमी का शहर में चक्कर लगवाया तथा धरना स्थल पर पहुंचकर यह घोषणा की कि हम यह धरना 10 दिन के लिए स्थगित कर रहे हैं।
सरकार ने मांगों पर विचार करने के लिए दस दिन का समय मांगा है, तथा उसके बाद भी यदि ध्यान नहीं दिया तो यह धरना फिर शुरू किया जाएगा। बीते पांच दिन से चल रहे इस धरने में शिवपुरी शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बैठ रहीं थीं, लेकिन शनिवार की सुबह से ही जिलेभर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका विभिन्न साधनों से कलेक्ट्रेट के पास धरना स्थल पर पहुंचीं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन की जिलाध्यक्ष साधना पाठक के नेतृत्व में यह महिलाएं रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट के सामने से होकर राजेश्वरी रोड से गुरुद्वारा चौक होते हुए माधव चौक पर पहुंचीं, जहां से कोर्ट रोड से अस्पताल चौराहा होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंचीं।
पहले यह तय किया था कि माधव चौक पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते बिना ज्ञापन दिए, वो वापस धरना स्थल पर पहुंच गईं।धरना स्थल पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन की जिलाध्यक्ष साधना पाठक ने बताया कि अभी हमने 10 दिन के लिए धरना स्थगित किया है, यदि मागें नहीं मानीं गईं, तो धरना फिर शुरू किया जाएगा।