पिछोर। खबर जिले के पिछोर विधानसभा सबसे अंतिम पंचायत बमोरी कला से आ रही है कि बामौरकला में बंदर फैमिली के आतंक से आमजन परेशान है। इस बंदर फैमिली ने बीते रोज छत पर धूप लेने गई 70 वर्षीय वृद्ध पर हमला कर घायल कर दिया,इसके बाद इन्ही बंदर ने पड़ोसी के हाथ पर काट लिया जिससे पड़ोसी भी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बीते रोज बामौरकला के मिडिल स्कूल के सामने निवास करने वाली शकुंतला देवी उम्र 70 साल पत्नी रामगोपाल सिंह सूर्यवंशी दोपहर 11 बजे छत पर धूप पर बैठी थी,तभी अचानक से 3 बंदर आए उनमें से एक बंदर ने शकुंतला देवी पर हमला कर दिया,जिससे वह घायल हो गई। इन्ही बंदरो ने शकुंतला देवी के सामने रहने वाले ब्रज किशोर शर्मा पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। बंदरों से परेशान होकर इन बंदरों को पकड़ने के लिए पिछोर रेंज अधिकारी के नाम आवेदन भी दिया है।
घायल शकुंतला देवी के बेटे त्रिलोक सिंह ने बताया कि मेरी छत पर बैठी धूप ले रही थी तभी अचानक से 3 बंदर छत पर आ गए उनमें एक बंदर ने मेरी मां पर हमला कर दिए और पैर में काट लिया। बंदर मेरी को छोड ही नहीं रहा था,मेरे पड़ोसी जब डंडा लेकर आए उसके बाद वह बंदर भागे। बेटे ने बताया कि हमला इतना तेज था कि मां के पैर में 12 टांके आए है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बंदर शकुंतला देवी के सामने रहने वाले ब्रजकिशोर शर्मा की छत पर पहुच गए,उसी समय ब्रजकिशोर शर्मा छत पर आए थे,उन्होंने इन बंदरों को भगाने का प्रयास किया तो बंदर ने अचानक हमला कर दिया। ब्रजकिशोर शर्मा के हाथ पर घाव हो गया।
इससे पूर्व भी बंदर ने बामौरकलां में कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया हैं,घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी जाती है,उसके बाद वनकर्मी हाथ मे एक डंडा लेकर आ जाते है बंदरों को भगाने के लिए,जब तक बंदर भाग जाते है। वनकर्मी रेस्क्यू करने नहीं आते बस फॉर्मेलिटी करने आते है। इन घटना के बाद लोगो ने अपनी छतो पर जाना बंद कर दिया है।