माँ नर्मदा इंडियन गैस एजेंसी के मालिक के घर पर प्रशासन का छापा, अवैध सिलेंडर जब्त- Shivpuri News,

NEWS ROOM
शिवपुरी। खबर सिलेंडर की कालाबाजारी को लेकर आ रही है कि देहात थाना क्षेत्र में राघवेंद्र नगर में स्थित मॉ नर्मदा इंडियन गैस एजेंसी पोहरी के संचालक का घर है,जहां प्रशासन को भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे सिलेंडर जब्त किए है। सिलेंडरों की संख्या 20 बताई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार माँ नर्मदा इंडियन गैस एजेंसी की मालिक अर्चना अग्रवाल के घर से खाद्य विभाग के DSo खुसबू शुक्ला Dso गौरव कदम ने संयुक्त कार्यवाही कर 20 घरेलू सिलेंडर जब्त किये जो की घर के अंदर अनाधिकृत रूप से रखे हुए थे 14 एलपीजी सिलेंडर भरे और 6 खाली पाये गए खाद्य पूर्ति अधिकारी गौरव कदम ने बताया द्रव पेट्रोलियम प्रदाय वितरण विलय के तहत कलेक्टर को प्रस्तुत कर कांटो से करो कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखेंगे । 

 बताया जा रहा है कि यह सिलेंडर शादी में ब्लैक करने के लिए रखे गए थे। घनी बस्ती में रखे यह सिलेंडर के कारण कोई भी हादसा हो सकता था।
G-W2F7VGPV5M