संजीवनी क्लीनिक बनने से क्षेत्रवासियों को मिलेगा मुफ्त इलाज- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को शिवपुरी पहुँची और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने वार्ड 13 और वार्ड 15 में संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संजीवनी क्लीनिक बनने से क्षेत्रवासियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। गरीब परिवारों को बीमारी के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आज इसी संजीवनी क्लिनिक का भूमिपूजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय पार्षद सहित कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक और बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस दौरान 16 लाख 56 हजार की लागत से पेट्रोल पंप से लेकर नाले तक सीसी रोड कार्य, 2 लाख 82 हजार की लागत से श्री लाल राठौर के घर से शंकर लाल राठौर के घर तक सीसी रोड कार्य, 3 लाख 2 हजार की लागत से वंदना मैरिज गार्डन वाली गली पोहरी रोड मुरारी लाल जी के मकान तक सीसी रोड़ कार्य, 3 लाख 3 हजार रूपए की लागत से चिरोंजी जाटव के मकान से राठौर मोहल्ले तिराहे तक सीसी रोड कार्य, 3 लाख 24 हजार 623 रूपए की लागत से आदिवासी वस्ती मनियर की गलियों में सीसी रोड कार्य, 14 लाख 13 हजार 600 रूपए की लागत से धर्मेन्द्र शर्मा वाली गली में पेवर ब्लॉक कार्य, 5 लाख 6 हजार रूपए की लागत से शिव प्रताप सेंगर वाली गली में पेवर ब्लॉक कार्य, 2 लाख 30 हजार रूपए की लागत से वद्री फौजी के मकान से रूपा के मकान तक सीसी रोड़ कार्य, 8 लाख 75 हजार 800 रूपए की लागत से दाउ कॉलोनी में विजय चौहान के मकान से महेश कोठारी के मकान तक सीसी रोड कार्य, 7 लाख 17 हजार रूपए की लागत से जवाहर कॉलोनी में पार्षद निवास वाली गली में सीसी रोड कार्य, 7 लाख 66 हजार 773 रूपए की लागत से दाउ कॉलोनी में राठौर वाली गली में सीसी रोड कार्य, 3 लाख 80 हजार रूपए की लागत से जवाहर कॉलोनी में माता वाली गली में सीसी रोड़ कार्य का भूमिपूजन भी किया।
G-W2F7VGPV5M