Shivpuri News- रंजीत भोसले का डंडा बैंक से 15.20 लाख का लोन, 47.30 लाख वापस किए, 43 लाख अभी बाकी

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने डंडा बैंक चलाकर मूल रकम का कई गुना वसूलने वाले चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। व्यक्ति ने तीन अलग.-अलग लोगों से 15,20 लाख रुपये का कर्ज लिया और बदले में 47.30 लाख रुं लौटा दिए। इसके बाद भी संबंधित व्यक्ति 90 लाख रुपये और मांग रहा थे।

फरियादी रंजीत भोसले पुत्र स्व: शाहजी राव भोसले निवासी एमएम हॉस्पिटल के सामने शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डंडा बैंक चलाने वाले गजेंद्र सिंह रावत से 5 फरवरी 2021 को 4 लाख रु उधार मांगे। ब्लैक चेक लेकर गजेंद्र ने 80 हजार रुपये ब्याज पहले ही काट लिया और 3.20 लाख रुपये कैश दिए।

किश्तों में 20 लाख रुपये कैश दे चुका हूं। इसके बाद भी 20.74 लाख रुण मांग रहा है। इसी तरह ग्वालियर निवासी महेंद्र कुल्ते से 7 लाख लिए, जिसे वह 8 लाख बता रहा है। 8 लाख के बदले 19 लाख रुपये कैश लौटा चुका हूं। इसके बाद भी ज्यादा पैसे मांग रहा है। महेंद्र कुल्ते ने घर आकर हाथ उठा दिया और लात घूसों से पीटा।

टीआई अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि गजेंद्र रावत पुत्र जगदीश रावत निवासी राजपुरा हाल पीएस होटल के सामने शिवपुरी, दिलीप रावत पुत्र रमेश रावत निवासी ग्राम सिकरावदा थाना सिरसौद, महेंद्र कुल्ते निवासी हंडे का बाड़ा बाला बाई का बाजार लश्कर ग्वालियर और राजेश जैन उर्फ लाला निवासी शिंदे की छावनी लश्कर ग्वालियर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
G-W2F7VGPV5M