नरवर में लगी HRP क्लिनिक में गर्भवतियों की जांच, कलेक्टर ने डॉक्टरों को कहा थैक्स- narwar News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर में आज एचआरपी क्लीनिक का आयोजन किया गया। जिसमें 88 गर्भवती महिलाओं ने पंजीयन कराया तथा 44 गर्भवती महिलाओं की जिले से भेजी गई पोर्टेबल अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन से निशुल्क परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष नवल सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बैस तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान द्वारा किया गया।

शिविर के दौरान कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के परीक्षण के लिए पहुंची डॉक्टर नीरजा शर्मा का शुक्रिया अदा किया ।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत शिवपुरी जिले में एचआरपी क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। इनमें अब नव प्रयोग के तौर पर कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन की व्यक्तिगत रूची के कारण जिले से अल्टासाऊड मशीनों को विकासखण्ड स्तर पर भेजकर हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की निशुल्क परीक्षण कराया जा रहा है।

गत् दिवस बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सफल आयोजन हो चुका है। इसी क्रम में आज नरबर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए एचआपी क्लीनिक का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व मण्डल अध्यक्ष नवल सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बैस तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान द्वारा किया गया। अतिथियों ने जननी की सुरक्षा के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।

शिविर में नरबर के खंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, बीसीएम, वीपीएम एवं स्थानीय स्टाफ मौजूद रहा। जिसने सराहनीय सेवाएं गर्भवती महिलाओं को दी।

शुगर, बीपी, यूरिन, अल्ट्रासाउंड, यूरिक एसिड, सीबीसी जैसी जांचे हुई निशुल्क

एचआरपी क्लीनिक के माध्यम से पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांचों के साथ टीकाकरण किया गया तथा आवश्यक दवाएं , आयरन फोलिक एसिड, आयरन की दवा प्रदाय की गई।
G-W2F7VGPV5M