पटवारी रवि प्रकाश लोधी और राहुल वर्मा सस्पेंड, 2 भूमाफियाओं पर FIR- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर सहित जिले भर में अवैध कॉलोनी को लेकर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। अवैध कॉलोनियों के लिए प्रशासन फिलहाल पटवारी और आरआई को जिम्मेदार मानकर निलंबित कर रहा है। अब मंगलवार को शिवपुरी तहसील के दो और पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

नौहर कलां हल्का पटवारी रवि प्रकाश लोधी और शिवपुरी शहर के तत्कालीन प्रभारी आरआई एवं वर्तमान ईटमा हल्का पटवारी राहुल वर्मा राजस्व विभाग द्वारा निलंबित किया गया है। बता दें कि सारी अवैध कॉलोनियों पटवारी, आरआई से लेकर संबंधित तहसील, अनुविभाग स्तर के अधिकारियों के रहते काटी गई हैं। ऐसे में सिर्फ पटवारी और आरआई तक कार्रवाई सीमित होकर रह गई है।

अवैध कॉलोनी काटने वाले 2 लोगों पर मामला दर्ज

पोहरी अनुविभाग के बैराड़ नगर में अवैध कॉलोनी काटने पर दो लोगों के खिलाफ नगर परिषद के सब इंजीनियर ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों के खिलाफ अपर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए थे। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद बैराड़ के सब इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा ने बैराड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अवैध कॉलोनी काटने पर परवेज खान पुत्र हयात खान निवासी बैराड़ और लक्ष्मीनारायण पुत्र ग्यासीराम जाति सोनी निवासी ग्राम कालागढ़ तहसील बैराड़ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर किया है।
G-W2F7VGPV5M