मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं हमारे तकनीकी शिक्षा विभाग, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी व उनकी टीम को बधाई देता हूं। हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट Global Skills Park जिसे हम सिंगापुर के सहयोग से बना रहे हैं। इसका काम काफी तेजी से हो रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, Global Skills Park में प्रारंभ में 6 हजार छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। आज की आवश्यकताओं के हिसाब से उन्हें स्किल्ड बनाएंगे ताकि तत्काल उन्हें जॉब मिले। यहां तेजी से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो रहा है। हमारा लक्ष्य इसे जून 2023 तक पूर्ण कर बच्चों को प्रवेश देने का है।
आज मैं हमारे तकनीकी शिक्षा विभाग, श्रीमती @yashodhararaje जी व उनकी टीम को बधाई देता हूं। हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट #GlobalSkillsPark जिसे हम सिंगापुर के सहयोग से बना रहे हैं। इसका काम काफी तेजी से हो रहा है: CM pic.twitter.com/0ohkMsc1Tv
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 7, 2022