अतुल जैन खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में निवासरत एक गांव से आ रही है कि गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता के साथ लोगों ने बंधक बनाकर विवाहिता के साथ बालत्कार किया है। पीडिता के पति ने एसपी शिवपुरी को बीते रोज इस मामले में कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया था। आवेदन के अनुसार खनियाधाना थाने में पदस्थ एक ASI ने गुमशुदगी से लेकर बरामदगी तक हर बार पैसा लिया हैं।
एसपी शिवपुरी को सौपे गए आवेदन के अनुसार खनिधायाना थाने की सीमा में आने वाले चमरौआ मजरा डगरिया में निवास करने वाली एक विवाहिता को गांव में ही निवास करने वाले आदेश लोधी पुत्र पंचम सिंह लोधी 11 मई 2022 को नौकरी दिलाने के बहाने उसे अहमदाबाद बस से ले गया। मेरी पत्नी आदेश लोधी के बहकाबे मे आ गई और उसके साथ मुझे बिना बताए चली गई। मेरे तलाश करने पर नहीं मिली तो मैने खनियाधाना थाने गया जहां मेरे से जब पैसा ले लिया गया उसके बाद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई।
इस घटना के एक माह बाद मेरी पत्नी का फोन आया कि मुझे आदेश ने एक लाख रु मे सोनू महाते निवास वमना थाना रन्नौद जिला शिवपुरी को बेच दिया है और यहां एक घर मे कमरे में बंद करके रखा गया है तुम आ मुझको छुडवा लो तो मैं दोडकर सीधा थाने पहुंचा और पूरी बात थाना प्रभारी को बताई उसी समय एस आई अरुण आ गये उन्होंने मेरी पत्नी ने जिस फोन नं से बातचीत की थी डिटेल व लोकेशन के आधार पर गयी थी ।
पुलिस पार्टी के साथ में ग्राम वमना पहुचा तो वहा पता चला कि सोनू महाते अपनी बहन के घर मेरी पत्नी को लेकर गया हुआ है पुलिस ने सूकाराजपुर थाना रन्नौद में सोनू की बहन के घर से मेरी पत्नी को बरामद किया जाकर उसकी पत्नी को उसके सुपुर्द कर दिया गया था । पीडिता ने बताया था आदेश लोधी ने मुझे अहमदाबाद मे अज्ञात स्थान पर रखा था और मुझे धमकी देकर मेरे साथ प्रतिदिन बलात्कार करता था बाद मे सोनू महाते भी वहां पहुंच गया था तो दोनो ने मिलकर लगभग एक माह तक मेरा शारीरिक शोषण किया था ।
एसपी शिवपुरी का दिए गए आवेदन के अनुसार पत्नी के इस बयान के बाद पुलिस ने मेरी पत्नी का मेडिकल चैकअप भी नही करवाया और अपहरण एवं वालत्कार की धारायो मे आरोपीगणों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी केवल मेरी पत्नी को मेरे साथ वापस देकर घर चले जाने के लिये कहा गया। इस मामले में पीडिता के पति ने एसपी शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाई हैं।
इनका कहना हैं
हमारे पास वह आया ही नहीं हैं और उसकी पत्नी को जब बरामद किया था जब उसने उसे कोई बयान नहीं दिए थे,अब जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह करेंगे
तिमेश छारी खनियाधाना थाना प्रभारी