पत्नी को चिरौल के पेड़ पर लटका मिला पति,कहा घर भेज दिया था- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गांव से आ रही है कि गांव में निवास करने वाले एक किसान उसकी पत्नी को खेत पर चिरौल से लटका मिला हैं। पुलिस ने लाश की पीएम के लिए भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार भौंती थाना की सीमा में आने वाले डबिया गोविंद गांव मे निवास करने वाले अवधेश उम्र 40 साल पुत्र निर्भय सिंह लोधी अपने खेत पर अपनी पत्नी के साथ ही सोया था। सुबह 5 बजे उठकर पत्नी को घर पर पति ने गाय.भैंसों को चारा-पानी के लिए भेज दिया।

पत्नी के अनुसार वह पर जानवरों को सानी कर और पानी पिलाकर लगभग 1 घंटे बार लौटी देखी तो उसने देखा उसका पति चिरौल के पेड पर लटका मिला। मामले की जानकारी भौंती थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को उतार कर पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।