शिवपुरी। मप्र की मुखिया शिवराज सिंह के शिवपुरी जिले के संभावित दौरे को लेकर यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों से इस दौरे को सफल बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए वहीं शहर के नालो के अतिक्रमण को लेकर मंत्री यशोधरा राजे ने दो टूक कहा कि जिसने नालों पर अतिक्रमण किया है उन अतिक्रामको को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कब्जाए गए नालों को कब्जा मुक्त बनाने के लिए यदि एक दिन में 10.20 कार्रवाईयां भी करनी पड़े तो भी आप करो। मुझे नाले अतिक्रमण मुक्त चाहिए। नालों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो चुका है। किसी भी समय नालों के अतिक्रमणों पर तोड़.फोड़ की कार्रवाई प्रशासन कर सकता है।
अवैध कॉलोनी वैध होगी सीएम शिवराज ने कहा
शिवपुरी में शिवपुरी के अधिकारी अवैध कॉलोनियों की खोज खबर करने में जुटे हुए है। जिले के प्रभारी मत्री ने स्पष्ट रूप से इन अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाईजरो पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। शहर पटवारी सूची बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन मप्र के मुखिया शिवराज सिंह ने बीते रोज मंदसौर जिले में गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि नाम मात्र की राशि पर प्रदेश के सभी 413 शहरों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के सभी 413 शहर के लिए मैं कह रहा हूं जितनी पुरानी अवैध कॉलोनी हैं। कई बार जब अफसर नियम प्रक्रिया बनाते हैं तो इतनी जटिल बना देते हैं कि हो ही नहीं पाए।आज हम सरलीकरण करते हुए नाम मात्र की राशि पर सभी 413 शहरों की कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं। कोई प्रक्रिया नहीं एक नॉमिनल राशि जमा करवाएंगे।
सीएम शिवराज सिंह का यह बयान शिवपुरी के कॉलोनाइजरों को राहत दे सकता हैं,लेकिन क्या नियमों का सरलीकरण किया हैं यह अभी किसी को स्पष्ट रूप से जानकारी में नहीं हैं,लेकिन चुनाव सिर पर है सीएम सभी वर्गों को राहत देने वाली घोषणा मंच से कर रहे हैं। मप्र में पिछले आम चुनाव से पूर्व भी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा सीएम ने की थी,इसी क्रम में शिवपुरी नगर की सबसे बडी अवैध कॉलोनी फक्कड़ कॉलोनी में सरकारी कर्मचारी नाम नॉटआउट भी किए थे लेकिन अभी तक एक सरकारी ऐसा टूकडा नही दिया गया जिससे प्रतीत हो की यह कॉलोनी वैध हो गई हैं।