जनसेवा की अमिट पहचान दिवंगत डॉ, मिश्रा क्लीनिक का हुआ पुनः शुभारंभ Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जनसेवा की अमिट पहचान के रूप में पुरानी शिवपुरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर.दराज तक सरल, सहज व्यवहार के रूप में पहचाने वाले दिवंगत डॉ मिश्रा क्लीनिक का पुरानी शिवपुरी स्थित अथाई मोहल्ला परिसर में पुनः शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा.अर्चना करते हुए दिवंगत डॉ, मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

इस दौरान यहां तीन.तीन चिकित्सक मानव सेवा के प्रति अपनी सेवा भावना प्रकट करते हुए विभिन्न प्रकार के रोगों का परीक्षण व उपचार करेंगें। इस दौरान दिवंगत डॉ. मिश्रा क्लीनिक की पुत्री उन्नति मिश्रा मौजूद रही जिन्होंने अपने दिवंगत पिता की स्मृति के रूप में संचालित होने वाली डॉ. मिश्रा क्लीनिक के पुनरू शुभारंभ पर मानव सेवा के रूप में सेवाएं प्रदान करने वाले तीन चिकित्सकों डॉ. अरविन्द. डॉ मुदगल एवं डॉ. आदित्य पाराशर का आभार माना और इस क्लीनिक पर सेवाएं देने की सहमति प्रदान करते हुए उनके आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर स्थानीय लोग भी अपने स्वास्थ्य को लेकर यहां पहुंचे और डॉ. मिश्रा क्लीनिक पर संचालित ओपीडी में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। यहां बता दें कि पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में दिवंगत डॉण्एण्केण्मिश्रा एक जनसेवा चिकित्सक के रूप में पहचाने जाते थे जिन्होंने सदैव मरीजों की सेवा में ही अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिया, आज उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए उनके परिजनों के द्वारा पुन: डॉ. मिश्रा क्लीनिक का शुभारंभ कर जनहित में एक नई पहल का शुभारंभ किया है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।