शिवपुरी शहर की 14 नंबर कोठी पर दुकानदार को बेहोश कर मोबाइल और नगदी ले गया बाबा- Shivpuri News

शिवपुरी।
शहर के 14 नंबर कोठी के पास कर्मचारी भवन के सामने सिलाई मशीन की दुकान पर बाबा पहुंचा। बातों में उलझाकर दुकानदार को चावल व रुद्राक्ष थमाकर पलटने को कहा। पलटते ही दुकानदार बेहोश हो गया और फिर बाबा मोबाइल व 2500 रु लेकर गायब हो गया। पुलिस थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ मामले की लिखित शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक अरविंद सिंह पुत्र स्व: देवीसिंह निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शिवपुरी ने कोतवाली टीआई को का कहना है कि उसकी 14 नंबर कोठी पर कर्मचारी भवन के सामने सिलाई मशीन की दुकान है। 25 दिसंबर की दोपहर 2 बजे दुकान पर बैठा था। इसी दौरान अज्ञात बाबा आया और कहने लगा कि चाय पीनी है। चाय पिलाने के बहाने बातों में उलझा लिया।

इसके बाद चावल और रुद्राक्ष हाथ में रख दियाए फिर बोला कि पलटकर देखो। अरविंद के मुताबिक पलटते ही मुझे होश नहीं रहा। दुकान से मोबाइल फोन और शर्ट की जेब से 2500 रु बाबा ने निकाल लिए। होश आने पर देखा तो बाबा गायब था। पड़ोसी दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज चैक कराए। फुटेज के साथ पुलिस थाने में शिकायत कर बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए