जनजातीय कार्य विभाग के आवासीय संस्थाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय संस्थाओं में वर्ष 2023.24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 20 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक विभागीय एमपी टास पोर्टल पर आमंत्रित किए जाएगें। प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को संभावित की गई है।

जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि विशिष्ट आवासीय संस्थाओं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए कक्षा 05वीं में अध्ययनरत् जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति (सहरिया, बैगा, भारिया) गैर-अधिसूचित घुम्मकड़ एवं अर्द्ध-घुम्मकड़ समुदाय (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है ।

तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमि दाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ट्रांसजेंडर वर्ग के विद्यार्थी एमपी टास पोर्टल की वेबसाइट https/www.tribal.mp.gov.in/mptass में प्रोफाईल पंजीयन कर कक्षा 6 वीं हेतु विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे।
G-W2F7VGPV5M