खनियाधाना नगर परिषद अध्यक्ष पति पर भाजपा पार्षद को पीटने का आरोपः SC-ST का मामला दर्ज- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियाधानां।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाने से आ रही हैं कि खनियाधाना नगर परिषद अध्यक्ष पति ने नल लगाने के विवाद में भाजपा के पार्षद को धक्का देते हुए चांटा मार दिया और जातिसूचक गालियां भी दी। खनियाधाना थाना पुलिस ने अध्यक्ष पति सत्येंद्र साहू के खिलाफ एससी.एसटी सहित मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना नगर के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद करन आदिवासी उम्र 40 साल पुत्र हज्जी आदिवासी निवासी धुविया तालाब खनियांधाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 नवंबर की दोपहर 2 बजे अपने मोहल्ले में नल लगवाने की बात करना वह और काशीराम आदिवासी नगर परिषद कार्यालय गए थे। सत्येंद्र साहू ने कहा कि कोई नल नहीं लगना है, यहां भीड़ मत करो।

करन ने कहा कि हम आदिवासियों को पानी की समस्या है। इसी बात पर सत्येंद्र साहू जाति सूचक और अश्लील गालियां देने लगा। गालियां देने से रोका तो सत्येंद्र साहू ने गाल में थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष छाया साहू के पति सत्येंद्र लोधी के खिलाफ धारा 232,264,506 सहित SC-ST के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
G-W2F7VGPV5M