शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालघाटी से 12 नवंबर की रात से लापता हुई महिला सायनी परिहार आज अचानक से एसपी ऑफिस पहुच गई। उसने अपने पति पर प्रताडऩा तथा झूठी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप लगाए। सायनी परिहार का कहना है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।
सायनी परिहार के पति शिवकुमार ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसके बावजूद जब पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका था तो कुछ रोज पूर्व पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई थी। एसपी ऑफिस पहुँची सायनी परिहार को अपने बयान दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचाया गया हैं। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर महिला के कथन लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति पर लगाए प्रताडऩा के आरोप .
सायनी परिहार ने अपने पति शिवकुमार पर बदनाम करने के आरोप लगाए हैं सायनी परिहार का कहना है उसके पति ने किसी के साथ भाग जाने के झूठे आरोप लगाए हैं। उसका पति कई सालों से उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है।
12 नवंबर को उसके पति ने उसके साथ झगड़ा किया था जिससे वह नाराज होकर अपने मायके चली आई। सायनी परिहार का कहना है कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता था। उसके पति शिवकुमार ने उसे दुनिया में बदनाम कर दिया है अब वह अपने पति शिवकुमार से तलाक चाहती हैं।
पति ने लगाए थे पत्नी पर आरोप .
शिवकुमार ने शिकायत दर्ज कराते वक्त बताया था कि जब वह इंदौर में मजदूरी कर रहा था तो उसकी एक मुँहबोली चाची के यहां उसकी पत्नी का आना जाना बना रहता था। उसकी मुंह बोली चाची ने उसकी पत्नी को गलत संगत में डलवाया और अपने साथ मिला लिया।
उक्त मुँहबोली चाची के यहां उसका भतीजा छोटू का आना जाना बना रहता है। उसे शक है कि उसकी पत्नी छोटू निवासी गाजी गढ़ के साथ भागी है। इसमें उसके ससुरालियों ने छोटू से पैसे का लेनदेन कर उसका साथ दिया हैं।