सास ने गुस्से में जहर दे दिया, बहू ने पी भी लिया, गौशाला का मामला- Shivpuri News

शिवपुरी
। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित गौशाला में एक परिवारिक क्लेश के कारण एक बहू ने जहर पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई,उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बहू को जहर सास ने ही पीने को दिया था।

जिला अस्पताल में भर्ती सीमा पाल पति आकाश पाल ने बताया कि उसका पति ट्रक चालक है। वह घर पर कम ही रहता है। उसकी दो बेटियां और देवर भी है। उसकी सास उससे झगड़ा करती रहती है। वह उसे घर से निकालना चाहती है। सास ने उससे झगड़ा कर कहा कि फिनायल की शीशी पी कर मर जा। इसके बाद वह उल्टा मेरे खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस में करने के जाने लगी, तो मैंने वह फिनायल पी ली।

जिला अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार फिनायल पीने के बाद सीमा की तबियत बिगड़ गई है। सीमा की बड़ी बेटी ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। सीमा का पति आकाश भी घर पहुंच गया, जिसके बाद सीमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए