शिवपुरी। शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी अधिकारियों ने बताया है कि बीए, बीएससी प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों (नियमित/ प्राइवेट) को उनकी वोकेशनल (हॉर्टिकल्चर) विषय बागवानी विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 08/09/2022 को हुई थी।
लेकिन इस दिन जो विद्यार्थी नहीं आ पाए थे उनको एक बार और मौका दिया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने उस दिन प्रायोगिक परीक्षा नहीं दी थी वह विद्यार्थी 13 या 14 तारीख को दोपहर 12:00 बजे कॉलेज में आकर अपनी विषय की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न करें।
कॉलेज प्रबंधन ने बताया है कि अगर अभी भी नहीं आए तो आपको इस परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा। अत: समस्त विद्यार्थी वनस्पति शास्त्र विभाग (कक्ष क्रमांक 23) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए