गरबा डांडिया महोत्सव: होंगी अनेक प्रतियोगिताएं, पढिए कार्यक्रमों का टाइम टेबल- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा नवरात्रि एवं गरवा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 26 सितम्बर से नवरात्रि पर शुरू होंगे। जहां माता की विशाल प्रतिमा की घटस्थापना की जाएगी। उसी दिन रात्रि 8 बजे से गरबा डांडिया का आयोजन शुरू होगा और रात्रि में ही साढ़े 9 बजे डांस प्रतियोगिता कराई जाएगी। नवरात्रि में 9 दिनों तक चलने वाले सभी कार्यक्रमों का समापन 4 अक्टूबर को हवन, भंडारा और माता विसर्जन के साथ होगा और 5 अक्टूबर को दशहरे के दिन रात्रि 8 बजे रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

समिति के संरक्षक वीपी पटेरिया, राजेश ठाकुर, संतोष शिवहरे, योगेंद्र सिंह तोमर, विवेक शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, राजेंद्र राठौर, अनुराग जैन, मीडिया प्रभारी रवि तिवारी और नीलेश सिकरवार ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस बयान में बताया कि माता की प्रतिमा 25 सितम्बर रविवार को दोपहर 3 बजे फिजीकल रोड़ से गांधी पार्क लाई जाएगी और 26 मई सोमवार को प्रातः: 8 बजे मां की प्रतिमा को विधि विधान से स्थापित किया जाएगा और शाम साढ़े 7 बजे महा आरती के पश्चात गरबा डांडिया और डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

मंगलवार 27 सितम्बर को प्रात: 7 बजे वीपी डायविटिज फ्री चेकअप कैंप लगाया जाएगा और शाम 4 बजे रंगोली प्रतियोगिता और शाम साढ़े 7 बजे हनुमान चालीसा का पाठ होगा। 28 सितंबर बुधवार को प्रातः: 9 बजे बूस्टर वैक्सीनेश कैंप और रात्रि 9 बजे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।

29 सितम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना लाभान्वित कैम्प का आयोजन प्रात: 10 बजे होगा और शाम 6 बजे मेहंदी प्रतियोगिता कराई जाएगी। 30 सितम्बर को रात्रि 8 बजे लाइव गरबा का आयोजन होगा। 1 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे भारतीय परिधान प्रतियोगिता और साढ़े 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।

जिसमें राजस्थान के कोटा से आए कलाकार अनुराग मित्तल अपनी सुमधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगे। 2 अक्टूबर को संगीतमय अंताक्षरी का आयोजन होगा, जो रात्रि साढ़े 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। 3 अक्टूबर को गरबा डांडिया प्रतियोगिता और 4 अक्टूबर को हवन भंडारा और माता का विसर्जन होगा। वहीं अंतिम दिन 5 अक्टूबर दशहरे वाले दिन रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही सोसायटी का यह 10 दिवसीय आयोजन सम्पन्न होगा।

डांस प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं ने किया रिर्हसल

मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो गर्इं हैं, जो प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं मं भाग लेंगे उनके लिए कम्युनिटी हॉल में रिर्हसल कराया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां प्रतियोगिताओं की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

गरबा डांडिया प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे पुरस्कार

मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरबा डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग को शामिल किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार संस्था के सदस्यों द्वारा दिया जाएगा। गरबा डांडिया सीनियर वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार नरेंद्र जैन भोला द्वारा दिया जाएगा।

जिसकी पुरस्कार राशि 21 हजार रुपए निर्धारित की गई है। वहीं 15 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार अतुल शर्मा द्वारा और 11 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार सौरभ गौड द्वारा दिया जाएगा। जूनियर वर्ग के लिए संतोष शिवहरे हंस बिल्डिंग की ओर प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैे।

जबकि द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपए का मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता के द्वारा दिया जाएगा। वहीं तृतीय पुरस्कार विवेक श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा। जिसकी राशि 5100 रुपए निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में 56 भोग का प्रसाद प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन द्वारा वितरित किया जाएगा। जबकि भंडारे का आयोजन सोसायटी के संयुक्त सहयोग से होगा।

सोसायटी के सदस्य बारी-बारी से करेंगे प्रतिदिन प्रसाद वितरण

नवरात्रि के पहले दिन राजेंद्र राठौर द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। जबकि दूसरे दिन मुकेश जैन मगरौनी वाले। इसी तरह राजीव भाटिया एलआईसी और सतीश शर्मा संयुक्त रूप से प्रसाद का वितरण करेंगे। वहीं बीपी पटेरिया, अभिजीत सिंह सेंगर, रीतेश बंसल, संतोष शिवहरे हंस बिल्डिंग, विवेक शर्मा द्वारा भी प्रसाद वितरण कराया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M