अस्पताल में मदर वार्ड की फॉल सीलिंग बच्चे के पैर पर गिरी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला अस्पताल शिवपुरी में मंगलवार-बुधवार की रात मदर वार्ड की फॉल सीलिंग उखड़कर गिर गई। एक प्लेट जच्चा के पैर पर गिरी जिससे मामूली चोट आई है। सीलिंग फॉल टपकने से मदर वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में पूरा वार्ड खाली कराया। सभी जच्चा को गैलरी में शिफ्ट करा दिया।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल की पांच मंजिला नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर एसएनसीयू के साथ मदर वार्ड की रात 1.30 बजे अचानक सीलिंग फॉल उखड़कर गिर गई। मदर वार्ड में भर्ती जच्चा शारदा भील निवासी बदरवास के पैर में प्लेट लगने से हल्की चोट आई है। सीलिंग फॉल उखड़ने से वार्ड में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में सभी जच्चा को पलंग सहित मदर वार्ड से निकालकर गैलरी में शिफ्ट किया गया। सीलिंग फॉल उखड़ने से गंभीर हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि वार्ड में 10 से 15 महिलाएं भर्ती थींं।

जल्द ठीक कराएंगे
"मदर वार्ड में सीलिंग फॉल पहले से गिर रही थी। वार्ड में कोई नहीं था। ठेकेदार को सूचना भिजवा दी है। जल्द ठीक कराएंगे।" - डॉ आरके चौधरी, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M