रीजिंग एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी की प्रसिद्ध एकेडमी रीजिंग एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया गया,बच्चों ने अपने गुरुओं का माला पहनाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में एकेडमी की फैकल्टी सहित 300 बच्चे शामिल हुए। गुरुओं ने भी शिक्षक दिवस का महत्व बच्चो को समझाया।

रीजिंग अकेडमी के डारेक्टर वीरूलाल सर का स्टूडेंटस ने बड़ी ही धूमधाम से सर का स्वागत करते हुए उनको माला पहनाकर और केक कटवाकर सम्मान किया। बच्चों ने मिलकर कोचिंग की डेकोरेशन की और सभी बच्चों ने डांस किया। इस शुभ अवसर पर शिवदीन शर्मा एवं मुकेश तिवारी सर भी शामिल हुए बच्चों ने उनका भी सम्मान किया।

वीरूलाल सर कई वर्षों से बच्चों को कोचिंग पढ़ा रहे है और उनके यहां करीबन 300 से ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं उन्होंने काफी मेहनत के बाद आज यहां तक पहुंचे है। शिवदीन सर ने इस मौके पर कहा कि हर इंसान स्वयं में ही एक गुरु भी है व एक छात्र भी है व्यक्ति का मष्तिष्क एक छात्र ओर उसकी आत्मा गुरु है सर ने इस कहे को बहुत ही सुंदर तरीके से विश्लेषण किया कि मष्तिष्क एक छात्र की तरह चंचल व चलायमान है व आत्मा एक गुरु की तरह स्थिर है। अंत मे सभी शिक्षकों का रीजिंग अकेडमी पर सम्मान किया किया।
G-W2F7VGPV5M