पर्युषण महापर्व-फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताः मंच पर पारसनाथ स्वामी ने की घनघोर तपस्या- Shivpuri News

शिवपुरी। पर्युषण महापर्व के दौरान शनिवार को छतरी जैन मंदिर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसी क्रम में दिव्यान जैन पुत्र दिलीप जैन उम्र 4 वर्ष ने जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पारसनाथ स्वामी का रोल अदा किया

जिसमें वह घोर तपस्या में लीन है और कमठ द्वारा उन पर उपसर्ग किया जा रहा है जिसमें कमठ पानी की वर्षा और पत्थर की बरसात करता है परंतु तब भी भगवान पारसनाथ अपनी तपस्या से विमुख नहीं हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन जैसवाल जैन नवयुवक संघ शिवपुरी द्वारा कराया गया जिसमें मंच का संचालन अंकित जैन एवं ब्रजेश जैन द्वारा किया गया इसमें 35 प्रतियोगियों ने भाग लिया

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए