Pohri News- 2 साल बाद अनलॉक हुए दूल्हादेव, सर्पदंश के काटे जाते है बंध, हजारों लोग पहुंचे

Bhopal Samachar
बैराड। पोहरी विधानसभा के बैराड़ नगर से 15 किमी पश्चिम दिशा की ओर स्थित धौरिया गांव में बाबा दूल्हादेव का विशाल मेला भादों माह की छठ को आयोजित किया जाता है परंतु कोरोनाकाल के चलते दो वर्ष बाद आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किये एवं बंध काटे गाये। यहां बताना जरूरी होगा कि दूल्हादेव बाबा के नाम से जहरीले कीट के काटने पर बंध लगाया जाता है जिसके काटने के लिये इस मेले का आयोजन किया जाता है।

प्रशासन एवं पुलिस ने संभाला मोर्चा तो भारी भीड़ को भी नियंत्रित रखते हुए मेले का आयोजन व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ भारी वाहनों को मेले स्थल से पहले ही पार्किंग स्थल बनाया गया था तथा बेरिकेड्स लगाकर जगह जगह भीड़ का नियंत्रण किया गया। 

मेले में हजारों भक्तों ने भजन कीर्तन के साथ टोलियों के रूप में दूर ग्रामीण अंचल से वाहनों के रूप में तथा पैदल यात्रा करने के बाद बाबा के दरबार में दर्शन का लाभ लिया। दूल्हा देव दरबार में लगभग पंद्रह सौ से अधिक लोगों के बंध काटे गये।  
G-W2F7VGPV5M