नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे DM और SP, कहा विघ्नहर्ता से करो प्रार्थना दिलाये नशे से मुक्ति- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र शिवपुरी में माननीय जिला कलेक्टर, सुप्रीडेंट ऑफ पुलिस (SP) एवं पुलिस अधिकारीगण सोमवार शाम को गणेश महोत्सव के आरती में सम्मिलित हुए। आरती के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार ने नशे से ग्रसित लोगों से कहा जी श्री गणेश जी से प्रार्थना करो जिससे वो आपके विघ्नों का हरण करेगे।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सभी भर्ती लोगों से उनका हालचाल पूछा और नशा न करने का संकल्प दिलाया l आरती में सम्मिलित होने के लिए पुलिस प्रशासन के एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया, SDOP अजय भार्गव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ भी सम्मिलित रहे इन सभी अधिकारियों के द्वारा भी सभी ग्रसित लोगो को नशे से दूर रहने का आव्हान किए।

कार्यक्रम में शिवपुरी की संस्था के संचालक अगम तोमर, मंजीत यादव एवं निकेतन शर्मा उपस्थित थे सभी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस सामाजिक कार्य मै अपनी ऊर्जा प्रदान की और विश्वास दिलाया की आप सभी के सहयोग से हम शिवपुरी को नशा मुक्त बनाने मै प्रयासरत रहेंगे।