वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भावना ने 275 किलो उठाया वजन, जीत हासिल की- Pohri News

पोहरी। पोहरी की रहने वाली भावना शर्मा ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो दिवसीय प्रतियोगिता में की जीत हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें भावना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 84 किला कैटेगरी में 275 किलो वजन उठाकर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जो कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में थी। जिले का नाम किया रोशन

जानकारी के अनुसार भावना शर्मा पुत्री नवल किशोर शर्मा निवासी पोहरी ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 275 किलो वजन उठाया और तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। भावना के परिजनों ने बताया कि इसकी रूचि शुरू से ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में रही है। और इससे पहले भी कई बार ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत हासिल की हैं।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए